Blog Detaisl

देवघर के ब्लू बेल्स स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती।

देवघर के कास्टर टाउन स्थित ब्लू बेल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया विवेकानंद जयंती। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलकूद बच्चों के बीच कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान 100 मी रेस, बैलून रेस,स्लो साइकिल रेस, कबड्डी प्रतियोगिता ,स्पून एंड मार्बल, नीडल एंड थ्रेड,सेक रेस,कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम झा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर में माल्यार्पण व श्रद्धा पुष्प अर्पण करके किया। विद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन पूरे देश में युवा पीढ़ी के योगदान को महत्व देने उनके उत्साह और ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय के सचिव श्री प्रेम कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान के बारे में बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जो कुछ भी तुम्हें कमजोर बनाता है- शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक, उसे जहर की तरह त्याग दो। विद्यालय के द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सागर पंजियार, कविता पाठ में वर्ग नर्सरी एवं केजी की छात्रा आयसा प्रिया एवं श्रेएस कुमार ने हासिल किया।स्लो साइकिल रेस मै प्रथम स्थान सत्यम द्वितीय स्थान अभिनव तृतीय स्थान वर्ग अष्टम के आशीष कुमार ने प्राप्त किया है। स्पून एंड मार्बल रेस में वर्ग नवम की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। मंच का संचालन कर रही विद्यालय की शिक्षिका अंजली सिंह एवं सोम दातागुहा ने स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार झा, विकास कुमार ,बजरंग भैया, कुमार निरंजन निराला, रविकांत पांडे, रवि कुमार ,बबलू कुमार, सोमनाथ मिश्रा तथा शिक्षिका पूनम प्रिया ,रशमी सिन्हा ,शिल्पी कुमारी तथा स्मृति कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।


Photo Gallery :

photo galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto galleryphoto gallery